Search for:
  • Home/
  • Hindi/
  • This Rickshaw Driver Is New Internet Sensation Photoshoot Pics Viral Fans Said Next Bollywood Hero – इंटरनेट सेंसेशन बना भूरी आंखों वाला ये रिक्शेवाला, फोटोग्राफर ने खींची ऐसी फोटो हो गई वायरल, लोग बोले

This Rickshaw Driver Is New Internet Sensation Photoshoot Pics Viral Fans Said Next Bollywood Hero – इंटरनेट सेंसेशन बना भूरी आंखों वाला ये रिक्शेवाला, फोटोग्राफर ने खींची ऐसी फोटो हो गई वायरल, लोग बोले


इंटरनेट सेंसेशन बना भूरी आंखों वाला ये रिक्शेवाला, फोटोग्राफर ने खींची ऐसी फोटो हो गई वायरल, लोग बोले- अगला हीरो

इंटरनेट सेंसेशन बना भूरी आंखों वाला ये रिक्शेवाला

नई दिल्ली :

पाकिस्तान का एक चाय वाला आपको याद ही होगा, जो खासी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हुआ. उसके लुक्स देखकर नेटिजन्स इस कदर दीवाने हुए कि रातों रात उसकी काया पलट हो गई. अब दावा किया जाता है कि उस चाय वाले को मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे हैं. उस चायवाले के बाद अब इंटरनेट पर उत्तर प्रदेश की सड़कों पर साइकिल रिक्शा चलाने वाला शख्स वायरल हो रहा है, जिसके लुक्स, सादगी और भूरी आंखों नेटिजन्स का दिल चुरा रही हैं.

यह भी पढ़ें

आंखों में डूबे यूजर्स

इस साइकिल रिक्शे वाले का वीडियो शेयर किया है फ्रेम्स बाय अंकित के नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल ने. फोटोग्राफी के शौकीन इस फोटोग्राफर ने उत्तर प्रदेश की सड़कों पर घूमते इस रिक्शे वाले को रोका, उससे कुछ बातचीत की और उसके बाद रिक्शेवाले की कुछ फोटोज भी खींची. वीडियो में रिक्शा चालक की पूरी सादगी और परिवार की चिंता तो दिखाई देती ही है. रिक्शेवाले ने वीडियो में ये भी बताया कि उसके माता पिता हैं, जिनकी गुजर बसर के लिए वो मेहनत करता है. कुछ तस्वीरें देखकर लगता है कि वाकई ये किसी मॉडल की तस्वीरें हैं. खासतौर से रिक्शेवाली की भूरी आंखें नेटिजन्स को खासी पसंद आ रही हैं.

लोग बोले- मॉडलिंग करवाओ

इस रिक्शेवाले की तस्वीरें देखकर यूजर्स उसकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये किसी इटालियन मॉडल की तरह दिख रहा है. कुछ यूजर्स ने ऋतिक और दूसरे हैंडसम हीरोज से उसकी तुलना कर दी है. एक यूजर ने लिखा कि फोटो खींचने वाले ने उसकी आंखों की खूबसूरती को खूब समझा है. एक यूजर ने लिखा कि इस रिक्शे वाले के सामने तो मॉडल भी फेल हो गए. एक यूजर ने लिखा कि ये रिक्शावाला इतना फिट है इसे पक्का मॉडल बनना चाहिए.

 





Source link