LIVE UPDATES: Womens Reservation Bill Will Be Presented In Rajya Sabha Today – LIVE UPDATES: नारी का सशक्तिकरण होगा और नारी को ताकत मिलेगी: राज्यसभा में जेपी नड्डा

विधेयक पर चर्चा के लिए साढ़े सात घंटे का समय तय किया गया है.
महिला आरक्षण बिल (Women’s Reservation Bill) आज राज्यसभा में पेश कर दिया गया है. अब इस बिल पर चर्चा हो रही है. इससे पूर्व संसद के विशेष सत्र के तीसरे दिन लोकसभा में महिला आरक्षण बिल जिसे नारी शक्ति वंदन बिल नाम दिया गया है वो पास हो गया. पर्ची से हुई वोटिंग में बिल के समर्थन में 454 और विरोध में 2 वोट डाले गए. बिल के विरोध में वोट डालने वाले दोनों सांसद AIM-IM के असदुद्दीन ओवैसी और इम्तियाज़ जलील हैं. महिला आरक्षण बिल लोकसभा में दो तिहाई बहुमत से पास हुआ, हालांकि महिलाओं को अभी इसके लिए लंबा इंतजार करना होगा, क्योंकि पहले जनगणना कराई जाएगी और फिर Delimitation यानी परिसीमन होगा. बहस के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद जनगणना होगी, फिर परिसीमन होगा.
21वीं शताब्दी महिलाओं की शताब्दी : जेपी नड्डा
महिला आरक्षण बिल पर बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने कहा कि 21वीं शताब्दी महिलाओं की शताब्दी है.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा में बोलते हुए कहा कि इसरो में भी महिलाओं का खास योगदान है.
सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में 21 फीसदी महिलाएं : जेपी नड्डा
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा में बोलते हुए कहा कि आज सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में 21 प्रतिशत महिलाएं हैं. हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही है.
महिला को ऊर्जा और शक्ति के रूप में देखा गया : जेपी नड्डा
गुलामी के काल से गुजरे उस समय पर्दा सिस्टम समेत उत्थान के समय कमी आई. लेकिन भारतीय संस्कृति में महिला को ऊर्जा और शक्ति के रूप में देखा गया. हमारी शब्दावली ऐसी है. दुनिया सिखाएगी कि लेडीज फर्स्ट हमारे यहां तो सीताराम, राधे श्याम पहले से ही है.
राज्यसभा में जेपी नड्डा ने कहा कि हमने नारी को शक्ति के रूप में देवी के रूप में देखा और समाज को दृष्टि देने वाली के रूप में देखा. पीएम ने जी 20 में दुनिया को बताया कि ये भारत की सोच क्या है. अध्यात्म से अध्यापन तक नारी का विशेष योगदान रहा है.
नारी का सशक्तिकरण होगा और नारी को ताकत मिलेगी : महिला आरक्षण बिल पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
महिला आरक्षण बिल पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इससे नारी का सशक्तिकरण होगा और नारी को ताकत मिलेगी.
राज्यसभा में रंजीत रंजन के सवाल
कांग्रेस नेता ने मणिपुर में महिला को नग्न परेड, जंतर मंतर पर धरना देने वाली महिला पहलवानों का मुद्दा उठाया. इसके साथ ही उन्होंने नई संसद के उद्घाटन पर राष्ट्रपति को ना बुलाया जाना आदि का भी जिक्र किया.
कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने कहा कि महिलाओं का ये संवैधानिक अधिकार है. इसके साथ ही उन्होंने नारी शक्ति वंदन बिल पर सवाल खड़े किए.
#WATCH हम हमेशा से चाहते हैं कि इसे(महिला आरक्षण बिल) तेज़ी से लागू किया जाए। इसके साथ ही SC/ST, पिछड़े-अति पिछड़े वर्ग की महिलाओं को भी मिलना चाहिए। तेज़ी से जनगणना भी होनी चाहिए: बिहार के मुख्यमत्री नीतीश कुमार, पटना#WomenReservationBillpic.twitter.com/K03or0cBbp
– ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2023
नारी शक्ति के विकास के लिए बिल : कानून मंत्री
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल को पेश कर दिया गया. अब इस बिल पर कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बोलते हुए कहा कि ये नारी शक्ति के विकास के लिए है.
राज्यसभा में बोल रहे हैं कानून मंत्री
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल को पेश कर दिया गया. अब इस बिल पर कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बोल रहे हैं.
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पेश
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल को पेश कर दिया गया है. अब इस बिल पर चर्चा हो रही है.
राज्यसभा चेयरमैन ने कहा कि आज राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा होगी.
पीएम मोदी ने महिला आरक्षण बिल पर समर्थन के लिए जताया आभार
पीएम मोदी ने आज लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर समर्थन के लिए सभी का शुक्रिया कहा.
पीएम मोदी का लोकसभा में संबोधन
राज्यसभा में आज महिला आरक्षण बिल पेश किया जाएगा. इससे पहले पीएम मोदी लोकसभा में बोल रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मातृ शक्ति को आगे बढ़ाने का दिन हैं. महिला आरक्षण बिल पर सभी का धन्यवाद.
बीजू जनता दल ने अपने राज्यसभा सदस्यों को व्हिप जारी किया
बीजू जनता दल ने अपने राज्यसभा सदस्यों को व्हिप जारी कर महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने में समर्थन देने को कहा.
महिला आरक्षण जल्द लागू हो : येचुरी
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने बुधवार को संसद और राज्य विधानसभाओं में महिला आरक्षण को शीघ्र लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया.
महिला आरक्षण बिल पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा कि खुशी की बात है कि इसे AIMIM को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों का सर्वसम्मति से समर्थन मिला है. वे अधिकारों की बात करते हैं लेकिन जब अधिकारों की बात आती है, तो वे इसके खिलाफ मतदान करते हैं. खुशी इस बात की है कि सभी ने इसके लिए मतदान किया। यह एक ऐतिहासिक क्षण है. मैं इस बात से बहुत खुश नहीं हूं कि इसे 2024 के चुनावों से नहीं, बल्कि किसी भविष्य की तारीख से लागू किया जाएगा। लेकिन मैं कहूंगी कि ‘श्री गणेश’ हो गया है:
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राज्यसभा में इसे सप्लीमेंट्री बिजनेस के माध्यम से लाया जाएगा क्योंकि हम कल लोकसभा में देर से आये थे. लोकसभा इस बारे में बेहतर जानता है लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि आज राज्यसभा में चर्चा होगी.
महिला आरक्षण विधेयक आज राज्यसभा में पारित होने के लिए पेश किया जाएगा: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
(फाइल फोटो)#WomenReservationBill2023pic.twitter.com/kLKpet2oUL
– ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2023
देश के लोकतांत्रिक सफर में महिला आरक्षण विधेयक एक महत्वपूर्ण उपलब्धि: शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने को देश के लोकतांत्रिक सफर में महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया.
विधेयक में फिलहाल 15 साल के लिए आरक्षण का प्रावधान
कानून मंत्री अर्जुन सिंह मेघवाल ने मंगलवार को लोकसभा में कहा था कि विधेयक में फिलहाल 15 साल के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है और संसद को इसे बढ़ाने का अधिकार होगा.
महिला आरक्षण बिल पर 14 महिला सांसद और मंत्री बीजेपी की ओर से बोलेंगी. इनमें अनुसूचित जाति और जन जाति की दो-दो तथा तीन ओबीसी महिला सांसद रहेंगी. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी बोलेंगी.
राज्य सभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा बोलेंगे
आज राज्य सभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा बोलेंगे.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जो महिला आरक्षण बिल लाया गया है उसका कांग्रेस ने समर्थन किया है लेकिन इसे जनगणना और परिसीमन होने के बाद लागू किया जाएगा. इसमें वर्षों लग जाएंगे जबकि सोनिया गांधी ने स्पष्ट कहा कि इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए. लेकिन हमें ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा। इसे 2024 के चुनाव में लागू किया जाना चाहिए.
विधेयक के पक्ष में 454 वोट पड़े और विरोध में 2 वोट पड़े।
निचले सदन में करीब आठ घंटे की चर्चा और विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के जवाब के बाद मत विभाजन के जरिए इसे स्वीकृति दी गई. विधेयक के पक्ष में 454 वोट पड़े और विरोध में 2 वोट पड़े.
केंद्रीय मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने लोकसभा और विधानसभाओं में दो तिहाई आरक्षण के प्रावधानों वाले 128वें संविधान संशोधन विधेयक के संसद के निचले सदन में पारित होने पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया और कहा कि यह महिला नीत विकास को बढ़ावा देने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की एक बार फिर पुष्टि करता है.
कल लोकसभा में पास हुआ महिला आरक्षण बिल
लोकसभा ने बुधवार को ‘नारीशक्ति वंदन विधेयक’ को मंजूरी दे दी जिसमें संसद के निचले सदन और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान है.
विधेयक पर चर्चा के लिए समय निर्धारित
महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा के लिए साढ़े सात घंटे का समय तय किया गया है.
लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित करने के प्रावधान वाले संविधान (एक सौ अट्ठाईसवां संशोधन) विधेयक, 2023 पर आज राज्यसभा में चर्चा होगी.